Our Team
Mr. Ashutosh Tripathi
Founder of Seva & Daan
मेरा नाम आशुतोष त्रिपाठी है मैं इंजीनियरिंग से ग्रेजुएट हूं और व्यवसाय से मैं एक अध्यापक हूं | मैंने सेवा दान संस्था को शुरू इसलिए किया ताकि सड़कों के बेसहारा जानवरों को मदद मिल सके उनका घायल हो जाने की स्थिति में इलाज हो सके और उनको भोजन मिल सके साथ ही पंछियों की घटती आबादी को देखते हुए उनके लिए घोसले उपलब्ध कराना ,पेड़- पौधे लगाना तथा फुटपाथ पर रहने वाले गरीब परिवारों की मदद के लिए हमने यह सोसाइटी बनाई है!
हमारा उद्देश्य इस धरती पर रहने वाले समस्त जीवो की सेवा से है फिर वह पेड़ पौधे हो पंछी हो पशु हो या फिर मानव हो!
हम प्रकृति का संतुलन बनाए रखने के लिए पेड़ -पौधे भी समय-समय पर लगाते रहते हैं इस संस्था का उद्देश्य प्रकृति को मां समझ कर उस पर रहने वाले सभी जीव- जन्तुओ, पेड़-पौधे, पशु-पक्षी आदि पर दया करना और उनकी सेवा करना है।
Provide a helping hand
We can’t make it alone. We need your help. Your small help can bring a big change.
Seva & Daan Team
RISHAB SHUKLA
मेरा नाम ऋषभ शुक्ला है मै एक समाजसेवी एवं पशु प्रेमी व्यक्तित्व का हूं! मैं सभी जीवो के प्रति प्रेम रखता हूं ! मैं शुद्ध शाकाहारी भोजन करता हूं! मेरे भोजन में और मेरे दैनिक जीवन में किसी भी तरीके की जीव हत्या शामिल नहीं होती! मैं सेवा दान सोसाइटी के साथ मिलकर हर तरीके के घायल, बीमार पशु पक्षियों की सेवा में तत्पर रहता हूं!
ABHISHEK BAJPAI
मेरा नाम अभिषेक बाजपेई है मेरा व्यवसाय नौकरी है। मैं सेवा दान फाउंडेशन के साथ जुड़कर प्रकृति संरक्षण तथा अन्य सामाजिक कार्यों के लिए जुड़ा हूं। मैं संस्था के साथ तन ,मन, धन से जुड़कर इन बेजुबान पशु पंक्षियों तथा गरीब एवं असहाय लोगों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहता हूं।
ABHISHEK MISHRA
मेरा नाम अभिषेक मिश्रा है !मैं पेशे से एक अध्यापक हूं! मुझे बचपन से ही इन बेजुबानो की मदद का शौक रहा है! मैंने इन पशु -पंक्षियों और प्रकृति को हमेशा अपने परिवार की तरह मना है! जब-जब इन पशु-पंक्षियों और प्रकृति को पीड़ा होती है तब-तब वह पीड़ा मुझे भी महसूस होती है क्योंकि प्रकृति हमसे नहीं बनी हम प्रकृति से मिलकर बने हैं मैं सेवा दान फाउंडेशन का अब आजीवन सदस्य हूं।
HARDIK TRIPATHI
मेरा नाम हार्दिक त्रिपाठी है! मैं पोस्ट ग्रेजुएट हूं ! मैं शुद्ध शाकाहारी हूं और मुझे गर्व है कि मेरी खाने की थाल में किसी पशु -पंक्षी का लाल( बच्चा) नहीं है !जैसा कि आप लोगों ने सुना होगा कि किसी भी खुशी के मौके पर लोग हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं वैसे ही मैंने सेवा और दान सोसाइटी के साथ मिलकर इन बेजुबान जानवरों के बीमार और घायल हो जाने पर उनका इलाज करके उनके सही हो जाने पर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं देने का काम शुरू कर दिया है!
Arpita Awasthi
बचपन से ही मैं पक्षियों खासकर गौरैया को देखकर आकर्षित हो जाती थी। लेकिन धीरे-धीरे जब मैं बड़ी हो रही थी,पक्षियों की संख्या तेजी से गिर गई। समय के साथ कदम से कदम मिलाने की होड़ में मनुष्य ने आधुनिकता का दामन ओढ़ना शुरू किया और धीरे-धीरे उसके इस कृत्य से प्रकृति और जलवायु का मनुष्य, पेड़-पौधों और जीवों से सामंजस्य बिगड़ गया । मेरा मानना है कि मनुष्य स्वयं को बचाने के लिए वैज्ञानिक संसाधनों का उपयोग कर सकता है और मदद मांग सकता है, लेकिन पक्षियों और जानवरों को बचाने और उनकी देखभाल करने के लिए हम मनुष्यों को आगे आना होगा । इसलिए मेरा लक्ष्य पक्षियों की लुप्तप्राय प्रजाति को बचाना तथा घर, सड़क,पार्क और पुल जैसे हर आम क्षेत्र में छोटे-छोटे घोंसलों की पहुंच सुनिश्चित करना है । ताकि मनुष्य के इस छोटे से साथी को भी अपना खोया हुआ घर मिल सके और हमारी आने वाली पीढ़ी को इनकी हृदयप्रिय आवाज। "संजोये प्रकृति की ,अनमोल धरोहर । बनाएं हर घर, एक गौरैया घर।" - अर्पिता अवस्थी (तकनीकी विशेषज्ञ, पर्यावरण और पशु-पक्षी प्रेमी)
GOPAL JI MISHRA
ेरा नाम गोपाल जी मिश्रा है!मेरा व्यवसाय नौकरी है! मैं अपने नाम की मर्यादा का पालन करते हुए भगवान श्री कृष्ण अर्थात गोपाल जी के गुणों को अपने चेतन मन में उतारने की पूरी कोशिश करता रहता हूं! जिस तरह भगवान श्री कृष्ण गोकुल में गौ माता की सेवा किया करते थे उसी भाव को अपने जीवन में उतारते हुए सेवा और दान सोसाइटी के साथ जुड़कर मैं सभी बेसहारा जीवो की सेवा में हमेशा लगा रहता हूं!
Seva & Daan foundation is a Kanpur based, non-profit charity organization dedicated to supporting efficient and effective animal protection organizations in Kanpur,UP.
Our Location
- Y Block, Kidwai Nagar, Kanpur, Uttar Pradesh 208011
- +91-7388333302
- info@sevadaaan.in